21 जून 2021 से जिले में टीकाकरण का महा अभियान प्रारंभ होगा
The grand campaign of vaccination will start in the district from June 21, 2021
कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने बताया जिले में कोरेना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण का महा अभियान 21 जून 2021 सोमवार से प्रारंभ होगा। उक्त अभियान के तहत जिले की प्रत्येक जनपद के करीब 25-25 ग्रामों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा। जिले के तीनों नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक टीकाकरण दिवस पर 5-5 टीकाकरण सत्र वार्डवार आयोजित किये जाएंगे। साथ ही जिला स्तर पर सहयोग गार्डन एवं चिन्हांकित पीएचसी और सीएचसी पर भी टीकाकरण सत्रों का आयोजित किये जाएंगा। उन्होंने जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक महिला और पुरूष से उक्त टीकाकरण के महा अभियान के तहत टीकाकरण कराने का आह्वान किया है। उन्होंने टीकाकरण कराकर कोरोना से बचाव के उपाय हेतु आवष्यक सावधानी जैसे मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथों को थोडे-थोडे समय में साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने का पालन अनिवार्य रूप से करने का आह्वान किया है।