बसंत पंचमी की पूजा बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ संजु तिवारी और उनके मित्र परिवार ने यह पुजा संपन्न कराई गई
Pooja of Basant Panchami was performed by Sanju Tiwari and his friends and family with great pomp and enthusiasm.
X
आज दिनाक 05,02,2022 को बड़ी धूमधाम से बसंतपंचमी का आयोजन किया गया इस पूजा का संकल्प वणी एरिया के मुखिया उदय कावाले जी के हाथों से पूजा अर्चना की गई साथ मे उपस्थित घुगुस सब एरिया फुलारे सहाब संजय तिवारी,आर डी मिश्रा रामअवध यादव अखिलेश महाराज ने पूजा अर्चना करवया शिवमंदिर में पिछले 50 साल से बसंतपंचमी का आयोजन किया जाता है इसमें चन्द्रपुर ओर यवतमाल दो जिल्हा की भजन मंडली सहभागी होती है 24 घंटे हरे रामा हरे कृष्ण का हैकिर्तन होता है इसका आयोजन पिछले 50 सालों से शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित किया जाता है इस कमेटी के अध्यक्ष,संजय तिवारी, कोष अध्यक्ष शैलकुमार चौधरी, आर डी मिश्रा, रामाश्रय यादव, संतोष मिश्रा, मनीष यादव,प्रभु यादव बंशी यादव, परमानंद चौबे, रामस्वामी कसर्ल, रामअशीष सिंह,निम्जे जी, सुदामा तिवारी,धन जी पांडेय ये लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ा योगदान देते है