सांसद की पहल पर जिला चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट-अनिल फिरोजिया के आग्रह पर कोल इंडिया ने दिया 50 लाख से अधिक का सीएसआर फंड
On request, Coal India provided CSR fund of over 50 lakhs
X
:- मुसाईद खान
उज्जैन,मध्यप्रदेश
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया सांसद के प्रयासों के चलते उज्जैन के जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात ओर दो वेल्टीलेटर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन कर कार्य शुरू किया जाएगा। दरसल सांसद अनिल फिरोजिया ने कोल इंडिया को बीते माह एक पत्र लिखकर उनसे उज्जैन में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए सीएसआर फंड जारी करने का कहा था। सांसद के इस पत्र पर कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक बी साई राम ने सांसद अनिल फ़िरोजिया को पत्र जारी कर बताया है कि उज्जैन के जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए कोल इंडिया ने 50.19 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। 25 लाख रुपये की पहली किस्त भी जारी, अब भूमि पूजन की तैयारी
कोल इंडिया ने ना सिर्फ उज्जैन के लिए राशि स्वीकृत की बल्कि 25 लाख रुपये की पहली किश्त भी कलेक्टर उज्जैन के खाते में जारी कर दी है। अब भूमि पूजन की तैयारी है। जल्द ही तारिक तय कर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए भूमि पूजन किया जाएगा।
गेल इंडिया से मिले दो वेल्टीलेटर, अगले सप्ताह जिला चिकित्सालय में होंगे स्टॉल सांसद अनिल फिरोजिया ने गेल इंडिया से भी सीएसआर फंड की मांग की थी। इस पर गेल इंडिया ने उज्जैन के जिला चिकित्सालय के लिए दो वेल्टीलेटर दिए है। अगले सप्ताह ये दोनों वेल्टीलेटर जिला अस्पताल में स्टॉल किये जायेंगे।
सांसद निधि नही थी तो सांसद ने सीएसआर फंड से किया स्वास्थय जरूरतो को पूरा दरसल कोरोना के कारण देशभर के सांसदों की दो साल की सांसद निधि का उपयोग कोरोना से लड़ने के लिए सीधे सरकार ने कर लिया है। ऐसी स्थिति में सांसद अनिल फिरोजिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा उज्जैन के लिए जो कि उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए मजबूत और पुख्ता इंतजाम करें हैं ।