यवतमाल में फायरिंग एक की मौत एक गंभीर
Firing in Yavatmal killed one serious
X
यवतमाल के स्टेट बैंक चौक में बुधवार की रात 8:30 से 8:45 बजे फायरिंग की घटना हुई। जिसमें अक्षय राठौड़ गैंग के मेंबर तथा अक्षय के जवाई करण परोपटे की मौत हो गई। तो उसका साथीदार गंभीर रूप से सम घायल हो गया। इस फायरिंग में किसका हाथ है, इसका पता नहीं चल पाया है। मगर 4 दिन पहले स्थानीय धामनगांव रोड के चांदोरे नगर में दो गुटों में विवाद हुआ था। वही विवाद इस फायरिंग की जड़ होने की बात सामने आ रही है। यवतमाल के एलसीबी पीआई प्रदीप परदेसी ने बताया कि, करण परोपटे की घटनास्थल पर मौत हो गई है। तो उसका साथीदार गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस को सूचना मिलते ही डिवाएसपी , एलसीबी पीआई ,शहर थानेदार समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे हैं ।जहां करण का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेजा गया है।जबकि उसके साथीदार को जिला अस्पताल के अतीदक्षता कक्ष में दाखिल किया गया है। समाचार लिखे जाने तक यह हमला किसने किया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।अक्षय राठोड एमपीडीए मामले में औरंगाबाद जेल मे बंद है। कुल 6 राऊंड फायर किए गये।उसमें से 3गोलियां लगी।दुसरा घायल बाभुलगाव का गंगाप्रसाद गुप्ता बताया गया है। उसी के होटल के सामने यह फायरिंग हुई।उसके पैर मे गोली लगी है।