Urgent Help Needed
3 years old Arish Khan needs your help fight lymphoblastic leukemia
X
Urgent Help Needed
अरीश खान 3 साल की उम्र है अकोला ज़िले के पातुर के रहने वाले है, कुछ दिन से बीमार थे डॉक्टर ने प्लेटलेट्स और खून की कमी बताया था जिसका डेढ़ महीने तक अकोला के ही एक हॉस्पिटल में इलाज किया गया इनके वालिद ऑटो चालक है रोज कमा कर घर चलाने वाले थे जितना पैसे Saving मे थे सब वहां इलाज के लिए लगा दिया डेढ़ महीने में भी जब कोई फर्क नज़र नहीं आया तो डॉक्टर ने नागपुर भेज दिया। जहा जांच के बाद पता चला कि इस मासूम बच्चे को ब्लड कैंसर है, घर वालों ने इधर उधर से और लोगों से 37 हज़ार रुपये मांग कर जमा किए थे सोचा था कि जो भी इन्फेक्शन हो उसका यहां इलाज कर लेंगे लेकिन उन्हें क्या पता कि उनका मासूम बेटा ब्लड कैंसर का शिकार है। डॉक्टर ने जल्दी इलाज करने को कहा है लेकिन इलाज के लिए कम से कम दस लाख (10 लाख) का खर्चा बताया है। माता पिता ने इलाज शुरू करने के लिए तो कह दिया है लेकिन ना घर वालों की ये हालत है कि वो इलाज के लिए दस लाख रुपये जमा कर सके और ना ही रिश्तेदारों और ना ही वो अपने दिल के टुकड़े को रोता और तड़पता हुआ छोड़ सकते है। कुछ दिन पहले वो मेडिकल गाईडन्स सेंटर के ऑफिस में मदद मांगने के लिए आए थे जहां से हम नागपुर के मरीज़ों की मदद करते हैं लेकिन हमारी भी Condition इतनी नहीं है कि हम 10 लाख का इंतज़ाम कर सके। इसके पहले भी हम ने Instant Help किए है लेकिन वो इतनी नहीं होती है। जिसकी वजह से Milaap Fund Raiser Company से हम ने बात की जो मेडिकल हेल्प के लिए चंदा जमा करने मे मदद करती है और वहां से अरीश के इलाज के लिए चंदा जमा करने का काम किया जा रहा है। मैं आप लोगों से Request करता हूँ इस मुश्किल घड़ी में अरीश की मदद कीजिए यकीन जानिए जब से मैंने इस मासूम को ऐसी हालत में देखा है तब से मैं बेचैन हूँ। बड़ी मुसीबत में है अरीश और उनके घर वाले लेकिन हम भी क्या करे इतनी बड़ी रकम कहाँ से जमा करे यही बड़ा मसला है। मैं आप लोगों से Request करता हूँ अगर आप के पास देने के लिए कुछ है अगर आप यहां कुछ दान करके अजर कमाना चाहते हैं तो ज़रूर कीजिए। जितना भी आप देने चाहे दीजिए इसमे कोई प्रॉब्लम नहीं की आप ने बहुत कम दिया या ज़्यादा दिया बल्कि इसमे खुशी है कि आप ने मुसीबत में फंसे एक मासूम बच्चे की जान बचाने में मदद की।
आप अपनी ऑफिस, मस्जिद, मंदिर या गुरुद्वारा में भी इसका एलान कर सकते है जमा होने वाली रकम इस अकाउंट मे भेज सकते है।
अगर आप कुछ मदद नहीं कर सकते तो इस पोस्ट को उन लोगों तक पहुंचा दीजिए जो लोग दे सकते है जिन्हें अल्लाह ने माल व दौलत से नवाजा़ है।
अल्लाह आप को आप के ख़ुलूस का बहुत ज़्यादा इनाम देगा।
मदद करने के लिए यहां क्लिक करें:
https://milaap.org/fundraisers/support-arish-khan#
मदद करने के लिए यहां क्लिक करें: https://milaap.org/fundraisers/support-arish-khan
अभी अरीश खान HCG HCHRI Cancer हॉस्पिटल में एडमिट है जहां उनका इलाज शुरू है आप डायरेक्ट मुलाकात करके भी मदद कर सकते है।
किसी भी जानकारी के लिए मुझ से Contact कर सकते है।
तौसिफ जाफर खान
प्रेसिडेंट,
यूथ विंग, जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, नागपुर
Contact: 9130350114
नोट-- पातुर/ अकोला के लोग नगद रकम देना चाहे या फोन पे करना चाहे तो मुन्ना भाई मेडिकल वाले इनसे राफ्ता कायम करे 9175890165