Home > विदर्भ > छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु सरकार को आयुक्त द्वारा भेज आवेदन

छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु सरकार को आयुक्त द्वारा भेज आवेदन

छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु सरकार को आयुक्त द्वारा भेज आवेदन
X

प्रतिनिधि/अक्षय मनवर

बडवानी- जिला मुख्यालय पर स्थित सहीद भीमनायक महाविद्यालय बड़वानी में छात्र छात्राओं को आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली 2018-19 व 2019-20 की छात्रवृत्ति व आवास सहायता की राशी का भुकतान पूरा सत्र खत्म होजाने के बाद भी नही हुवा है जिससे छात्रो को आर्थिक संकटों का सामना करना पर रहा है ओर वर्तमान में देश व्यापी लॉक डाऊन के कारण पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी दयनीय है जिससे छात्रों का मानसिक संतुलन खःराब हो सकता है , मप्र सरकार से सहायक आयुक्त (प्रशासन) के माध्यम से आवेदन दे कर मांग करते है की उक्त समस्याओं को समय सीमा में पूर्ण किया जाए । अन्यथा हम आगामी दिनों में आंदोलनात्मक कदम उठागा जिसके पुर्ण रूप से जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगी ऐसा इशारा भी दिया गया.

इस बीच NSOSYF के जिला उपाध्यक्ष ट्रायबल टायगर अक्कु पटेल, समेत सुनील_सोलंकी, वीरेन्द्र_खेड़े, संदीप_नरगावे , सुभाष बड़ोले सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रएं मौजूद रहे।

Updated : 8 Sep 2020 5:03 AM GMT
Next Story
Share it
Top