20 जानेवारी पुण्यतिथी ! डॉ सलिम अली - पक्षी विज्ञानी
20 Janwari death anniversary! Dr. Salim Ali - Ornithologist
X
: Bird man of india के नाम से प्रसिद्ध डाक्टर सलीम मोइज़ुद्दीन अब्दुल अली साहेब का जन्म 12 नवंबर 1896 को मुम्बई में हुआ उनका संबंध मशहूर तैयबजी परिवार से था
वह एक भारतीय पक्षी विज्ञानी , वन्यजीव संरक्षणवादी और प्रकृतिवादी थे , डाक्टर सालिम अली देश के पहले ऐसे पक्षी विज्ञानी थे जिन्होंने सम्पूर्ण भारत में व्यवस्थित रूप से पक्षियों का सर्वेक्षण किया और पक्षियों पर ढेर सारे लेख और किताबें लिखीं उनके द्वारा लिखी पुस्तकों ने भारत में पक्षी-विज्ञान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं
उनके कार्यों को देखते हुए भारतीय सरकार ने उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली युनिवर्सिटी ने उन्हें डाक्ट्रेट की मानद उपाधि दी तथा पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने कोयंबटूर के निकट ' salim ali center for omithology and natural history ' स्थापित किया इसके अतिरिक्त उन्हें देश विदेश के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
20 जून 1987 को उनका देहान्त हो गया.
-- संकलन अताउल्ला खा पठाण सर
टू नकी,बुलढाणा, महाराष्ट्र